पौड़ी की बॉक्सिंग टीम ने जीते दो स्वर्ण, एक रजत, चार कांस्य पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता से अच्छा प्रदर्शन कर लौटी पौड़ी जनपद की टीम का राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में भव्य स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने दो स्वर्ण, एक रजत, चार कांस्य पदक जीते। पौड़ी की टीम से दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने बताया कि 7 से 10 सितंबर तक खेल विभाग ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में खटीमा में एलिट पुरुष एवं महिला राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पौड़ी जनपद की बॉक्सिंग टीम ने भी प्रतिभाग किया। पौड़ी जनपद की टीम से राहुल ने स्वर्ण पदक, हरीश ने स्वर्ण, कुणाल राजपूत ने रजत, संजय थापा, प्रियांशु फुलारा, अरुण शर्मा, अमन ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राहुल और हरीश का चयन कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शनिवार को पौड़ी की टीम का कोटद्वार लौटने पर स्पोट्र्स स्टेडियम में उप क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर नेगी, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, क्रिकेट कोच मनोज नेगी, बॉक्सिंग कोच डबल सिंह बिष्ट, नितिन नेगी, शिवम घिल्डियाल, नीरज कुमार कमल, सतपाल असवाल, श्रीमती लक्ष्मी रावत आदि ने स्वागत किया।