पौड़ी की शांभवी ने जयपुर में जीता गोल्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में पौड़ी की शांभवी ने गोल्ड मेडल जीता है। शांभवी बताती है कि माता-पिता दोनों शिक्षक हैं और उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया। इसी का नतीजा है कि आज ऑल इंडिया स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल हो सका। बताती हैं कि अब आगे लक्ष्य देश के लिए गोल्ड जीतने का है, इसके लिए वह प्रयासरत है।
शांभवी मूल रूप से पौड़ी गांव की रहने वाली है और बैडमिंटन खेल के प्रति उसका लगाव करीब आठ साल की उम्र से ही हो गया था। ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के गल्र्स डबल अंडर-17 मुकाबले में शांभवी रौथान और अक्षिता मनराल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। शांभवी और अक्षिता की जोड़ी ने तमिलनाडु की टीम को हराया। इसके साथ ही मिक्सड डबल्स अंडर-17 मुकाबले में भी तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक भी उत्तराखंड को दिलाया। 7 से 12 नवंबर 2024 तक जयपुर में ऑल इंडिया की सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शांभवी बताती है कि शुरुआत में पौड़ी के इंडोर स्टेडियम में ही खेल का अभ्यास किया और बैडमिंटन खेल की बारीकियां कोच गणेश आर्य की देखरेख में सीखी। इसके बाद अन्य कोचों ने भी खेल को लेकर कई जानकारियां दीं। इसके बाद कई जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया। शुरुआत में कई मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और अपने खेल में निरंतर सुधार किया।