पॉश मशीन से बंटेगा जिले में राशन
बागेश्वर। जिले में उपभोक्ताओं को अब पॉश मशीन के माध्यम से राशन बांटा जाएगा। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास और डीएम विनीत कुमार ने एक कार्यक्रम में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मशीन बांटी। विधायक दास ने कहा कि वन नेशन, वन राशन योजना को अब जिले में पंख लगेंगे।
जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को13 सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन, वन नेशन वन राशन के तहत पांच एसएफवाई कार्ड धारक, पांच एनएफएसए कार्ड धारकों तथा पांच अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन कार्ड बांटे गए। इसके साथ ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत दस पात्र लाभार्थियों को गैस चूल्हे बांटे। डीएम कुमार ने कहा कि ई-पॉश मशीनों के वितरण से जहां एक ओर राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी वहीं दूसरी ओर कार्ड धारकों को इस योजना के अंतर्गत कहीं भी राशन लेने में सुविधा मिलेगी। गल्ला विक्रेताओं का सारा डाटा ई-पॉश मशीन में फीड रहेगा। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या रहती है, इस ई-पॉश मशीन में एक माह तक डाटा सुरक्षित रहता है, जिससे विक्रेता को राशन वितरण में नेटवर्क की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।