जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के तहत आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कला उत्सव के तहत एकल नृत्य (शास्त्रीय) में पावनी बहुगुणा, एकल गायन व संगीत वादन में आयुष बडोनी व आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्रों के विकास के लिए जरूरी बताया। कला उत्सव के तहत एकल नृत्य (शास्त्रीय) में सेंट थॉमस कांवेंट स्कूल की पावनी बहुगुणा, समूह नृत्य (लोकनृत्य) में राइंका पौड़ी नगर के हर्षित, आरजू, पूनम व सुप्रिया की टीम, जबकि समूह गायन में राइंका श्रीनगर के उर्वशी व टीम के साथ ही वादन समूह में राइंका मुंडनेश्वर की टीम प्रथम स्थान पर रही। एकल गायन व संगीत वादन में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार के आयुष बडोनी व आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीत वाद्य (ताल वाद्य) में राइंका चिपलघाट के अंशुल रावत, दृश्य कला (खेल खिलौने स्थानीय) में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार की अनन्या जोशी, दृश्य कला (द्विआयामी) में राइंका पौड़ी की कविता, दृश्य कला (त्रिआयामी) में राउमावि उफल्डा के अभिजीत ने प्रथम स्थान पाया। कहानी वाचन में जीजीआईसी श्रीनगर की हिमांशी व सानिया, जबकि नाटक में राकंउमावि ल्वाली की प्रियांशी, साक्षी, सुहाना व सोनाली की टीम ने बाजी मारी। इस मौके पर प्रभारी सीईओ नागेंद्र बत्र्वाल, डीईओ माध्यमिक रणजीत सिंह, बीईओ पौड़ी मास्टर आदर्श, प्रधानाचार्य भातखंडे संगीत महाविद्यालय अनिल बिष्ट, जिला समंवयक गरिमा व्यास आदि शामिल रहे।