पवनदेव ने जीता टूर्नामेंट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी में सोमवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पवनदेव के नाम रहा। प्रतियोगिता में बीस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
राजकीय ऐतिहासिक पौराणिक गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति की ओर से गेंद मेले से पूर्व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मुकाबला पवनदेव व झटरी के बीच खेला गया। झटरी ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पवनदेव टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 112 रन बनाए। जवाब में झटरी की टीम 16 ओवर में मात्र 106 रन ही बना पाई। दूसरा मैच अकाल-उधांर टीम व रण्वांकुरा के बीच खेला गया। रणवांकुरा की टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में उकाल-उंधार टीम ने 146 रन बनाए, जबकि, रणवांकुरा की टीम 99 रन पर आल आउट हो गई। इस मौके पर अकुंश रावत, अभिषेक गुसाईं, किशन चौधरी, हरेंद्र सिंह रावत, जीतेंद्र नाथ, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।