जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गेंद मेले से पूर्व डाडामंडी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पवनदेव इलेवन के नाम रहा। प्रतियोगिता में दस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था।
राजकीय ऐतिहासिक पौराणिक गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की ओर से डाडामंडी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बदौला इलेवन व पवनदेव इलेवन मदनपुर के मध्य खेला गया। टास जीतकर पवनदेव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। टीम में सबसे अधिक 49 रन सोनू व नवीन ने चालीस रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बदौला इलेवन की टीम 12 ओवर में आल आउट हो गई। पवनदेव की टीम के लारा ने तीन विकेट लिए। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ ही मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक आशीष तिवारी, प्रमोद चौहान, हरेंद्र रावत, किशन लाल चौधरी, ओमप्रकाश तिवारी, धनवीर रावत, रघुवीर रावत, दर्शन लाल, दीपक चौहान, सुभाष देवरानी, सुरेश सिंह, आनंद सिंह, रिकी नेगी, जोंटी नेगी आदि मौजूद रहे।