जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पवनदेव की टीम ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता में बीस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था।
राजकीय ऐतिहासिक एवं पौराणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल राजबाट व पवनदेव इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें राजबाट ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पवनदेव इलेवन ने 16 ओवर में 145 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में राजबाट की टीम मात्र 13 ओवर में ही आल आउट हो गई। इस तरह पवनदेव ने राजबाट को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। समिति के सदस्यों ने बताया कि जनवरी माह में होने वाले गेंद मेले से पूर्व युवाओं के लिए डाडामंडी में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर मोहन डोबरियाल, अंकुलश रावत, आशीष चौधरी, नरेश देवरानी, धनवीर रावत, कोमल सिंह, रघुवीर सिंह, सतेंद्र सिंह चौहान, मुकेश बड़थ्वाल, चंद्रमोहन सिंह, हरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश तिवाड़ी, किशन चौधरी आदि मौजूद रहे।