जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उदयरामपुर नयावाद किसान समिति ने कण्वाश्रम में गृह बिहार क्षेत्र से गुजर रही गूलों की सफाई करवाने की मांग की है। कहा कि गूलों में मलबा आने से काश्ताकरों को सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
समस्या के संबंध में समिति के महासचिव सुरेंद्र लाल आर्य ने सिंचाई विभाग को ज्ञापन दिया। कहा कि वर्तमान में काश्तकारों को धान की रोपाई के लिए पानी की आवश्यकता है। लेकिन, गूल में जगह-जगह मलबा भरने के कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कहा कि काश्तकारों के हित को देखते हुए गूलों की मरम्मत करवाई जानी चाहिए।