सिंचाई नहरों के रखरखाव पर दें ध्यान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय किसान सभा ने मालिनी नहर में जगह-जगह पर फंसी गाद को साफ करने की मांग की है। इस संबध में सभा अध्यक्ष जीएस नेगी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मालिनी नहर से भाबर क्षेत्र के कलालघाटी, उदयरामपुर, हल्दूखाता और मगनपुर सहित अन्य क्षेत्रों के काश्तकारों को सिंचाई का पानी उपलब्ध होता है। लेकिन वर्तमान में चल रही भारी बारिश के कारण नदी के पानी के साथ गाद भी नहर में आ रही है। नहर में गाद के जमा होने के कारण काश्तकारों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए गाद की सफाई की जानी आवश्यक है। ज्ञापन में उन्होंने अधिशासी अभियंता से नहर के रख रखाव के लिए श्रमिक तैनात करने की मांग भी की है।