निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
विस अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि:
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्ता में कमी दिखने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए।
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण विभागीय अधिकारियों के साथ कण्वाश्रम पहुंची। जहां उन्होंने राजा भरत की जन्मस्थली पर बन रहे राजा भरत के स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सनेह क्षेत्र में पहुंची, जहां पर उन्होंने पुलियाओं का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी मौका मुआयना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को वर्षाकाल से पहले समस्त निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि हर हाल में विकास कार्यों को वर्षाकाल से पहले पूरा करना जरूरी है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, गोपाल दत्त जखमोला मौजूद रहे।