बागेश्वर। जनहित की पेयजल योजनाओं का निर्माण और आपदा में क्षतिग्रस्त की मरम्मत के बाद भुगतान नहीं होने पर मजदूर आक्रोशित हैं। उन्होंने बनी योजनाओं को तोड़ने की अनुमति मांगी है एक सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। राजकीय ठेकेदार किशन सिंह दानू के नेतृत्व में मजदूरों ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदार ने कहा कि जनहित योजनाओं का निर्माण किया गया। आपदा में क्षतिग्रस्त योजनाओं की मरम्मत को मौखिक आदेश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत हुनेरा, नरग्वाड़ी, अमसरकोट, जैंसर पेयजल योजना का काम पूरा किया। गलई पेयजल योजना का 80 प्रतिशत काम हो गया है। सत्यापन भी ग्राम प्रधान ग्रामीण स्वच्छता समिति ने थर्ड पार्टी से करा दिया है। भुगतान नहीं होने पर मजदूर मरम्मत और निर्माण कार्य को तोड़ने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को तोड़ने की अनुमति प्रदान करें। या फिर भुगतान प्रदान करें। ऐसा नहीं होने पर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान कमल सिंह, सुरेश सिंह, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहन, सोहन आदि उपस्थित थे।