भ्रमण पर आए पीसीए अधिकारी सीडीओ से मिले
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में इन दिनों 2021 बैच के 10 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी भ्रमण पर हैं। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने और उनके क्रियान्वयन को समझने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने अधिकारियों को जनसेवा के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि उन्हें ग्राउंड स्तर पर कड़ी मेहनत और लगन से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गहरी समझ और जनता के लिए अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने का आह्वान किया। प्रशिक्षु सहायक आयुक्त राहुल सिंह ने बताया कि अब तक उनकी टीम ने रुद्रप्रयाग के दो गांवों का भ्रमण किया है। इस अनुभव से उन्हें अपनी आगामी सेवाओं में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। इस भ्रमण में प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी रोहित कुमार, कौशल कुमार, ललित मोहन पाण्डेय, राहुल सिंह, सौरभ कुमार समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्राप्त जानकारी और अनुभव उनके भविष्य के कार्यक्षेत्र में सहायक साबित होंगे। (एजेंसी)