पीसीसी सदस्य बीरेंद्र बुटोला ने जाना आपदा पीड़ितों का हाल
रुद्रप्रयाग। कांग्रेस पीसीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह बुटोला ने कार्यकर्ताओं के साथ जखोली के आपदा प्रभावित सिरवाड़ी गांव में लोगों के हालचाल जाने। इस दौरान बुटोला ने प्रभावित परिवारों के लोगों से मुलाकात की व गांव के अति संवेदनशील स्थिति को देखते शासन प्रशासन से गांव को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की है। सोमवार को पीसीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह बुटोला ने सिरवाड़ी बांगर में बादल फटने से भीषण तबाही के बाद गांव का दौरा कर लोगों से मिले व शासन प्रशासन से प्रभावितों को तत्काल उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है। बीरेंद्र बुटोला ने कहा कि सिरवाड़ी बांगर में पूर्व में भी 1952,1986 व अब 2020 में बादल फटने से भीषण तबाही हुई है। इस लिहाज से गांव का अन्यत्र विस्थापन होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में उप जिलाधिकारी एनएस नगनियाल से मिलकर शीघ्र ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की बात कही है। इससे पहले उन्होंने जखोली,कपणियां, बच्चवाड़ सहित विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी,बलवीर सिंह रौथाण,रघुवीर करासी,लक्ष्मण नेगी,सुदामा बुटोला,जगदीश मैठाणी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।