मटर के बीज का गबन
रुद्रपुर। सब्जी-फल बीज विक्रेता के बीज कोल्ड स्टोर में रखने के नाम पर आरोपियों ने गबन कर दिये। विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मलिक कालोनी निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह फल-सब्जियों व मटर के बीज बेचते हैं। श्याम सुंदर जैन उर्फ काका, विष्णु बंसल, ग्यारसी दास अग्रवाल ने बताया था कि उन्होंने शारदा एग्री फूडस प्रा़लि़ नाम से एक कोल्डस्टोर, फ्रोजन प्लांट, किच्छा के बरा में खोला है। उन पर विश्वास कर सतनाम ने 220 कुंतल बीज कोल्ड स्टोर में रखवा दिया। कुछ समय बाद बुवाई के दौरान बीज वापस लेने गये तो आरोपियों ने कहा कि उन्होंने गलती से बीज किसी और को दे दिया है, जल्द ही मंगाकर देंगे। उन्होंने 117 कुंतल बीज की कांटा पर्ची और रसीद वापस ले ली। तब से आरोप लगातार टाल रहे हैं। बताया कि 103़90 कुंतल की रसीदें और कोल्ड स्टोर की पर्ची उनके पास सुरक्षित हैं। सतनाम ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने श्यामसुंदर से पूछताछ की तो वह गालीगलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी भी दी गयी। आरोप लगाया कि इन लोगों ने मटर के बीजों का गबन कर लिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।