नैनीताल। सीओ संदीप नेगी ने बुधवार को ईद को लेकर शांति कमेटी की बैठक ली। इस दौरान ईद को लेकर कमेटी पदाधिकारियों ने मस्जिद में साफ-सफाई और पानी का टैंक रखवाने समेत अन्य सुविधाओं की मांग की। सीओ ने पालिका प्रशासन से इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी आयोजन में कोविड संबंधी प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कमेटी पदाधिकारियों से सौहार्दपूर्ण ईद मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि समुदाय के लोग किसी भी विवाद की स्थिति से बचें। बैठक में कोतवाल प्रीतम सिंह, तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर, एलआईयू इंस्पेक्टर निधि राणा, धाम सिंह पांगती, हरीश सिंह, जुनैद अहमद, आसिफ अली, राशिद खान, जिलाउद्दीन सब्बू भाई, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद समीर, त्रिभुवन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।