जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के ग्राम बडोल गांव निवासी आशीष काला ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित कर पेड़ काटन मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टी पटवारी अजमेर वल्ला द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। जिस कारण आरोपी खुल्लेआम घूम रहे है।
बडोल गांव निवासी आशीष काला पुत्र रमेश चन्द्र काला ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि उनके संजायती नाप खेत से कुछ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से इमारती लकड़ी (तून का पेड़) व भीमत का पेड़ काट दिया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार से शिकायत की गई। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच पट्टी पटवारी अजमेर वल्ला को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिये थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पट्टी पटवारी द्वारा न तो मामले की निष्पक्ष जांच की गई और ना ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि वन तस्कारों की मनमानी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, जो व्यक्ति इनके खिलाफ आवाज उठाया है उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की जाती है। उधर, नायाब तहसीलदार आरपी पंत ने बताया कि मामले की जांच कानूगो को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।