पेड़ लगाकर उसका संरक्षण पुत्र की भांति करना चाहिए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा हरेला पर्व के तहत पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जन्मदिन, उत्सवों व अपनी खुशियों की स्मृति स्वरूप एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका संरक्षण भी करना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं शुद्घ हो सके। जिला प्रचारक पारस ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पेड़ लगाकर उसका संरक्षण पुत्र की भांति करना चाहिए। ताकि उस पेड़ के बड़े होने पर हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुन्दर हो सके।
पर्यावरण सप्ताह का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पौड़ी विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर, जिला प्रचारक पारस, जिला कार्यवाह सन्दीप उनियाल, प्रधानाचार्य चन्दन सिंह नकोटी द्वारा विद्यालय परिसर में आंवला व आम का पेड़ लगाकर किया गया। विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर ने कहा कि हमें प्रति वर्ष पेड़ लगाने के साथ ही पहले से लगे हुए पेड़ों का रख-रखाव भी करना चाहिए। हरेला पर्व मानव व प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखण्ड की संस्कृति में रहा है। इस अवसर पर जिला प्रचारक पारस ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया सराहनीय पहल है, जिसमें प्रत्येक प्रदेशवासी को पर्यावरण संरक्षण हेतु इस मुहिम मे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह नकोटी ने कहा कि प्रत्येक आचार्य अपनी-अपनी कक्षा के छात्रों को पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत अपने-अपने घरों पर एक पौधा लगाने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को विद्यालय परिसर में हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। इस मौके पर नगर प्रचारक अभिषेक सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।