हरिद्वार। डाक कांवड़ का सैलाब उमड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हाईवे से लेकर गंगनहर पटरी पर पहुचंकर जायजा भी लिया। देर रात से ही बारिश होने पर शहर में जलभराव में हो गया था। इन हालात में गंगनहर पटरी से कांवड़ियों को हाईवे पर डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि गंगनहर पटरी पर पूरी तरह से जलभराव हो चुका था। इधर, डाक कांवड़ वाहन भी लगातार पहुंच ही रहे थे। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अजय सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। सिंहद्वार चौक पर सबसे पहले एसएसपी पहुंच गए। उन्होंने डाक कांवड़ वाहन को बैरागी र्केप की तरफ भेजा, यही नहीं बैरागी र्केप से आ रहे डाक कांवड़ की तेजी से निकासी पर जोर देने के निर्देश दिए। बरसात के बीच ही रेनकोट पहनकर एसएसपी ने पैदल निरीक्षण शुरू किया, जिसके बाद वाहन से हरकी पैड़ी, रोड़ीबेलवाला, शंकराचार्य चौक, ज्वालापुर जटवाड़ा पुल, हरिलोक तिराहा पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों से डाक कांवड़ की आमद को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद डयूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान शहर कोतवाल भावना र्केथोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, इंस्पेक्टर आरके सकलानी आदि मौजूद रहे।