केदारनाथ में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, यात्री परेशान
रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ में बीते कई दिनों से आवाजाही का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यहां आने जाने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय व्यापारी एवं तीर्थपुरोहितों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र रास्ते के निर्माण की मांग की है। बीती 13 अगस्त को हुई भारी बारिश के चलते जनपद के विभिन्न स्थानों पर नुकसान हुआ। केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी के समीप गोल चबूतरे से पहले आवाजाही का प्रमुख मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे केदारनाथ मंदिर में जाने वाले यात्रियों को जोखिमों के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। हालांकि इस स्थान पर नीचे से पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू भी किया गया है किंतु धीमी गति से हो रहे निर्माण के चलते यहां लगातार दुर्घटना का खतरा बना है। रात के वक्त यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, केदारनाथ तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी, उमेश पोस्ती, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला आदि ने कहा कि केदारनाथ में इस तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए, इससे यहां बड़ा हादसा हो सकता है। शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक किया जाना चाहिए। ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इधर, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने का काम जारी है जबकि और तेजी से कार्य किया जाएगा।