पीईएफ घोटाले का आरोप लगाते हुये सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगरपालिका आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पीएफ में घोटाले का आरोप लगाते हुये कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने घोटाले के खुलासे की मांग की।शनिवार को बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी नगरपालिका परिसर में जमा हुये। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा सचिव विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि नगरपालिका ठेकेदार द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पीएफ में घोटाला किया गया है। जिसका खुलासा करने के लिए 15 जून को संबधित अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई थी। संबधित अधिकारियों के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर सफाई कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने निर्णय लिया कि यदि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया