लंबित घोषणाओं का शीघ्र निपटारा हो: डीएम
चम्पावत। सीएम की लंबित घोषणाओं को अधिकारी जल्द निपटाएं। यह बात डीएम ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम की ओर से की गई घोषणाओं की विभागीय समीक्षा के दौरान कही। डीएम ने कहा कि सीएम धामी की ओर से चम्पावत जिले के विकास के लिए अब तक कुल 92 घोषणाएं की हैं। वर्तमान में जिला स्तर पर लंबित 28 घोषणाओं से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंनें सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर मनिटिरिंग करने की बात कही। कहा कि जिन मामलों में भूमि की आवश्यकता है, उनमें संबंधित विभाग संयुक्त निरीक्षण कर भूमि के प्रस्ताव को शीघ्र तैयार करें। बैठक में अवगत कराया कि सीएम की 92 घोषणाओं में से अबतक 32 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। यहां एसपी देवेंद्र पींचा, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ आरएस रावत समेत अन्य अधिकारी रहे।