पेंशन भोगियों ने गोल्डन कार्ड योजना को बताया छलावा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गवर्नमेंट पेंसनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने बिना गोल्डन कार्ड बनाये पेंशन से कटौती करने का विरोध किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वह गोल्डन कार्ड योजना को पारदर्शी और पेंशनर्स हित में बनाने का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते अधिकांश पेंशनर्स ने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं। दूसरी तरह सरकार ने सभी की पेंशन से अंशदान की कटौती शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया न्याय संगत नहीं है। उन्होंने इस योजना को पेंशन भोगियों के लिए छलावा बताया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह गुसांई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों व पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। कर्मचारियों व पेंशनर्स को एक नजरिये से देखा जा रहा है, जबकि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन वेतन के आधी रह जाती है। योजना को थोपने के बजाय स्वैच्छिक किया जाना चाहिए। किसी परिवार में पति-पत्नी पेंशनर है तो दोनों की पेंशन से कटौती की गई है। जबकि एक की पेंशन से ही कटौती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवारत कर्मचारियों व पेंशन भोगियों की कटौती समान रूप से हो रही है, जबकि पेंशन भोगियों की कटौती आधी होनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों का ओपीडी से अधिक सम्बन्ध होता है, लेनिक ओपीडी के भुगतान की व्यवस्था इस योजना में नहीं की गई है।