आयुष्मान कार्ड के लिए पेंशन से कटौती पर जताई आपत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अटल आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने कड़ी आपत्ति जतार्ह है। सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि कार्ड बनाए जाने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से सेवारत कार्मिक के वेतन के समान कटौती की जा रही है। जबकि सेनिवृत्त कर्मचारियों को सेवारत कार्मिको के वेतन के आधा पेंशन मिलती है। लेकिन प्रदेश सरकार अनिश्चित चिकित्सा व्यय के नाम पर सेवारत कार्मिकों के समान कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द पेंशनर्सों के हित में फैसला नहीं लेती है तो भाजपा से जुड़े सेवानिवृत्त कार्मिक पदो से प्रदेश भर में सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।
रविवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन पौड़ी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनूप किशोर धस्माना ने बताया कि जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री ने सेवानिवृत्त लोगों के लिए पांच लाख तक की चिकित्सा व्यवस्था नि:शुल्क दिए जाने की व्यवस्था की थी। जिसका शासनादेश भी जारी हुआ था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अनिश्चितकालीन चिकित्सा व्यय के नाम से पेंशनर्स की पेंशन से सेवारत कार्मिको के समान कटौती शुरु कर दी है। जो पेंशनर्स के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी को सेवारत कर्मियों के वेतन से भी आधी पेंशन मिलती है। प्रदेशभर में सरकार के इस निर्णय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द फैसला वापस नहीं लिया, तो भाजपा से जुड़े सेवानिवृत्त कर्मचारी सामूहिक रुप से अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। सचिव पदमेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक समान कटौती के निर्णय को लेकर जल्द ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में संशोधित या वापस नहीं लेती है, तो हमें मजबूरन आंदोलन की राह पर चलना होगा।