पेंशनरों ने बताया सरकार के गोल्डन कार्ड को धोखा

Spread the love

नैनीताल। गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भीमताल की बुधवार को अध्यक्ष बीडी पलड़िया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें पेंशनरों ने सरकार के गोल्डन कार्ड को धोखा करार दिया। कहा कि गोल्डन कार्ड में जो धनराशि की कटौती की जा रही है वह विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के सामान ही पेंशनरों से भी की जा रही है, जबकि पेंशनर्स की पेंशन उन कर्मचारियों की अपेक्षा 50 प्रतिशत से भी कम हो जाती है। यह पेशनरों के लिए न्याय संगत नहीं है। पेंशनरों ने सरकार से बंद महंगाई भत्ता को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की। कहा गोल्डन कार्ड की सुविधा चयनित अस्पतालों में दी जाती है। यह सुविधा ओपीडी में भी दी जानी चाहिए अन्यथा गोल्डन कार्ड पेंशनरों के लिए बेकार हो जाएगा। निगम के पेंशनर को 2600 रुपये की धनराशि के स्थान पर न्यूनतम पेंशन तत्काल 7500 प्रतिमाह किया जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर में कई वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं जिससे विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी होती है और हादसों का भय बना रहता है। इस संबंध में संगठन का एक शिष्टमंडल थाना अध्यक्ष भीमताल एवं जिला प्रशासन से मिलेगा। बैठक में बीडी पलड़िया, सीएस बृजवासी, लोकनाथ गिरी, जेसी आर्य, विपिन पांडे, मदन मलकानी, प्रमोद शर्मा, भुवन गिरी, नारायण सिंह, जीसी भट्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *