जयन्त प्रतिनिधि :
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जो पेंशन से वंचित थे, इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को पेंशन से लाभान्वित करने के लिए पेंशन संतृप्तिकरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के तत्वावधान में जनपद के सभी विकासखंडों में रोस्टरवार विशेष शिविर आयोजित किए गए। आयोजित शिविर में संबंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा लाभार्थियों के आय प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, जिससे कि लाभार्थी का आवेदन पत्र पर सभी औपचारिकताएं शिविर में ही पूर्ण किया जा सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत वंचित पेंशन धारकों हेतु विकास खंडवार विशेष पेंशन संतृप्तिकरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर, 2024 से 16 जनवरी, 2025 तक तीनों विकासखंडों के अंतर्गत कुल 79 विशेष शिविर आयोजित किए गए। उक्त आयोजित किए गए शिविरों में कुल 560 लोगों द्वारा पेंशन हेतु आवेदन किया गया। जिनमें 336 आवेदन पत्र सही पाए जाने पर उन्हें ऑनलाइन करते हुए आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से किसी भी पेंशन के लिए वंचित लाभार्थियों द्वारा आवेदन करवाते हुए उनके आवेदनों की जांच के बाद पात्र पाए जाने पर त्वरित आवेदनों को स्वीकृत किया जा रहा है, जिससे कि उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उनकी पेंशन लगाई जा सके तथा उन्हें पेंशन उपलब्ध कराई जा सके। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों एवं उनके उत्तराधिकारियों को पेंशन उपलब्ध कराए जाने के लिए 315 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं तथा सभी 315 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है।