शिविर 12 अगस्त को, पेंशन प्रकरणों का होगा निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के विभिन्न विभागों में पेंशन संबंधी प्रकरणों के निराकरण को लेकर 12 अगस्त को जिला कार्यालय सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी गढ़वाल डा. आशीष चौहान ने बताया कि विभिन्न जनपद स्तरीय कार्यालयों में पेंशन के दो सौ से अधिक प्रकरणों का लंबित होना संज्ञान में आया है, जिसका निराकरण इस शिविर में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित जिलास्तरीय अफसरों को अपने-अपने विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के लेखे-जोखे के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है। शिविर में पेंशन प्रकरणों के स्थाई समाधान के लिए डीएम ने मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को तकनीकी, पटल विशेषज्ञ की टीम के साथ आने के निर्देश दिए है।