पेंशन कटौती को लेकर पेंशनरों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

Spread the love

पिथौरागढ़। अटल आयुष्मान योजना के तहत उपचार के नाम पर की जा रही पेंशन कटौती को लेकर पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा बगैर सहमति के पेंशन कटौती कर सरकार उनकी अनदेखी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा उन्हें भी आम नागरिकों की तरह इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान डीएन भट्ट, कैलाश पुनेठा, डीएस भंडारी, दिनेश गुरुरानी, सुभाष जोशी, जगदीश, चंद्रशेखर भट्ट, जीबी नगरकोटी, गिरधर सिंह विष्ट, वजीर अहमद, बीबी भट्ट, पीडी भट्ट आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *