आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने पर पेंशनर्स नाराज
देहरादून। जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड ने आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को न मिलने पर नाराजगी जताई। गुरुवार को जल भवन नेहरू कालोनी में सीजीएम नीलिमा गर्ग से मिल कर रोष प्रकट किया। मैनेजमेंट पर पेंशनर्स की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। जल्द लाभ न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लंबे समय से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। अभी तक पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है। इसके कारण पेंशनर्स को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान न चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दे रहा है, न ही आयुष्मान योजना को लागू करवा पा रहा है। जबकि हर बार वार्ता में आश्वासन दिया जाता है कि आयुष्मान योजना को लागू कराया जा रहा है। इसके बाद भी आज तक आयुष्मान योजना लागू नहीं हो पाई है। सीजीएम नीलिमा गर्ग ने आश्वासन दिया कि तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने सचिव प्रशासन सतेंद्र गुप्ता को नियमित रूप से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से सम्पर्क कर लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। विरोध जताने वालों में चंद्रपाल वर्मा, जगदीश तिवाड़ी, कीर्ति सिंह नेगी, बलीराज यादव, फतेह सिंह, पूरण सिंह लटवाल, राकेश चावला आदि मौजूद रहे।