पेंशनर्स के कटौती किए गए पैसे वापस होंगे
चम्पावत। गवर्नमेंट पैंशनर्स एसोसिएश के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने बताया कि गोल्डन योजना में ना का विकल्प भरने वाले पैंशनर्स की से की गई कटौती जल्द ही उनको वापस मिलेगी। इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष रावत ने बताया कि पूर्व में गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य योजना के तहत सरकार ने योजना का लाभ लेने और लाभ न लेने वाले पैंशनर्स के खातों से मासिक कटौती कर ली थी। जिस पर उन्होंने सरकार से ना का विकल्प भरने वालों से कटौती न करने और लिया रुपया वापस की मांग की थी। सरकार ने अब कटौती वापसी का शासनादेश जारी कर दिया है। कोषागार के माध्यम और प्रार्थना पत्र के माध्यम से रुपया वापस हो जाएगा।