गोल्डन कार्ड व्यवस्था में विसंगतियों को दूर करने पेंसनर्स का धरना जारी
अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड शाखा रामगंगा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। तहसील मुख्लाय में धरना दे रहे पेंशनर मुख्य रूप से गोल्डन कार्ड योजना में सामने आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लचर सरकारी तंत्र की वजह से पेंशनर आंदोलन को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड व्यवस्था में विसंगतियों को दूर करने की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कार्ड के तहत ओपीडी में कैशलेस सुविधा देने,राजधानी की तरह कुमाऊं मंडल में भी उच्च स्तरीय चिकित्सालय को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वंचित चल रहे पेंशनरों के गोल्डन कार्ड जल्दी बनाए जायं। इससे पहले निर्धारित कटौती बंद करने की मांग भी की। एसजीएचएस से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिये सेल गठित करने की मांग भी दोहराई । इस मौके पर शाखा अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल, डॉ. बीडी सती, यूडी सत्यवली, गंगा दत्त शर्मा, गंगादत्त जोशी ,केएस कड़ाकोटी, रामसिंह, बालम सिंह, केशव दत्त, किशन सिंह, प्रवीण सिंह, मोहन सिंह, आनंद बल्लभ,देव सिंह आदि मौजूद रहे।