पेंशनर्स ने उठाई आयुष्मान योजना में कटौती कम करने की मांग
बागेश्वर। गर्वनमेंट पेंशनर्स ने आयुष्मान भारत योजना के तहत की जाने वाली मासिक कटौती को कम करने की मांग की। पेंशनर्स ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनसे सेवारत कर्मचारियों के समान कटौती वाले आदेश को वापस लेने और कर्मचारियों की तुलना में 50 प्रतिशत कम कटौती करने की मांग की। पेंशनर्स ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। गर्वनमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में पेंशनर्स की मासिक कटौती सेवारत कर्मचारियों के बराबर करने का आदेश न्यायसंगत नहीं है। कहा कि सेवारत कर्मचारियों की तुलना में पेंशनर्स को 50 प्रतिशत और पारिवारिक पेंशनर्स को 30 प्रतिशत धनराशि मिलती है। इसके अलावा पेंशनर्स के आश्रितों की संख्या भी कम होती है। उन्होंने कोषागारों में पेंशनर्स व मासिक पेंशनर्स के आयुष्मान व अटल आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। योजना की सूची में बड़े निजी अस्पतालों को शाामिल करने और अस्पतालों की संसोधित सूची जारी करने की भी मांग की। उन्होंने सरकार से जल्द मासिक कटौती पर पुन: विचार करने और 20 अक्तूबर तक समस्या का निदान करने को कहा। तय समय तक समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर अध्यक्ष प्रताप सिंह गढ़िया, महामंत्री धन सिंह कनवाल, हयात सिंह मेहता, अर्जुन सिंह बनकोटी सहित तमाम पेंशनर्स मौजूद रहे।