पेंशनरों ने किया पेंशन कटौती का विरोध
हल्द्वानी। स्वास्थ्य प्राधिकरण के विज्ञापन को लेकर पेंशनरों में आक्रोश है। उन्होंने धरना-प्रदर्शन कर न्यायालय के निर्णय से पूर्व किसी प्रकार का निर्णय लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को राजकीय पेंशनर संघर्ष समिति के बैनर तले बुद्घ पार्क पर धरने पर बैठे पेंशनरों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एसजीएचएस योजना को लागू कर पेंशन में कटौती का जो फैसला लिया है वह न्यायालय की अवहेलना है। बताया कि पेंशनर इस योजना में शामिल होना नहीं चाहते हैं। आरोप लगाया कि प्राधिकरण की ओर से काटी गई धनराशि की बंदरबांट की जा रही है। शासन और प्राधिकरण की मिलीभगत का खामियाजा पेंशनरों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने पेंशन में जबरन कटौती की तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यहां वीर सिंह बिष्ट, यतीश पंत, इंद्रलाल आर्य, बीडी गुरुरानी, पीसी जोशी, बीडी शर्मा, ललित लोहनी, पान सिंह मेहरा, डिकर देव जोशी, केडी परगाईं, जगदीश तिवारी, एसएस बंगारी, गुलाब राम, लाल सिंह बिष्ट, मदन मोहन जोशी, विनोद जोशी, दिनेश बिष्ट, उर्वादत्त जोशी, विनय अग्रवाल, ष्ण सिंह, आदि मौजूद रहे।