पेंशनरों को कोषागार से किया जाए पेंशन भुगतान
देहरादून। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने जल निगम पेंशनर्स को ट्रेजरी से पेंशन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में सरकार से ट्रेजरी से पेंशन भुगतान का वादा निभाने की मांग की गई।
बल्लूपुर संघ भवन में हुई बैठक में अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री ईश्वरपाल शर्मा ने कहा कि सरकार के साथ समझौता हुआ था कि पेंशनर्स को महीने के पहले सप्ताह में पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। बार बार पेंशन भुगतान में दिक्कत न हो, इसके लिए पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से कराने का आदेश जल्द किया जाए। कहा कि हरेला पर्व पर भी पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि जल्द अन्य सभी लंबित मांगों का भी निस्तारण किया जाए। सातवें वेतनमान के बकाया एरियर, राशिकरण की सुविधा शुरू की जाए।
बैठक में मनमोहन सिंह नेगी, एके सिंह, आरके कांबोज, क्यूएम जैदी, एनएस रावत, पीके शुक्ला, आरयू ठाकुर, मुकेश जोशी, जीएस सलाल, एपी सिंह, तोताराम, भाष्करानंद थपलियाल, श्रेमदेव राठौर, पीसी गौतम, केएन जुयाल, आशाराम रतूड़ी, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, गिरीश चंद्र बहुगुणा आदि मौजूद रहे।