कोटद्वार-पौड़ी

कोषागार में जल्द दस्तावेज जमा करवाएं पेंशनर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के कोषागार व उपकोषागारों से पेंशन आहरित करने वाले पेंशनरों को जल्द ही मोबाइल नंबर, आधार व पैन कार्ड संबंधित कोषागार व उपकोषागार में देना होगा। मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी ने बताया कि जिले के कोषागार व उपकोषागारों से पेंशन आहरित करने वाले पेंशनर जल्द ही अपना मोबाइल नंबर, आधार व पैन कार्ड संबंधित कोषागार व उपकोषागार में जमा करवा ले। कहा कि जिन पेंशनरों को बीते महीने की पेंशन आहरित नहीं हुई है वे पेंशनर भी जल्द ही संबंधित कोषागार व उपकोषागार में अपने सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाएं। साथ ही राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में सम्मलित होने, ना होने का विकल्प पत्र भी जमा करवाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!