पेंशनर्स ने उठाई गोल्डन कार्ड में कटौती अंशदान को आधा करने की मांग
अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफियर आर्गनाइजेशन ने शिक्षक भवन भिकियासैंण में बैठक आयोजित की। जिसमें गोल्डन कार्ड के अंशदान को आधा करने सहित देश के बड़े अस्पतालों में भी उपचार की सुविधा दिये जाने की सरकार से पूरजोर मांग की गई। अनदेखी होने पर एकजुटता से आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को शिक्षक भवन भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चौखुटिया ब्लाकों के पेंशनर्सों की बैठक में वक्ताओं ने कहा पेंशनर्स, पारवारिक पेंशनर्स का गोल्डन कार्ड में अंशदान को आधा किया जाए। उनको मिल रही पेंशन के आधार पर निर्धारित अंशदान का निर्धारण हो। वहीं पेशनर्स ने बढ़ती उम्र को दृष्टिगत ओपीडी के दावों की क्षतिपूर्ति व्यवस्था को समाप्त कर कैशलैस व्यवस्था करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सूची से बाहरी चिकित्सालयों में इलाज के देयकों को राजकीय अस्पतालों से प्रति हस्ताक्षर की व्यवस्था समाप्त करने, सीधे स्वास्थ प्राधिकरण को भेजने की व्यवस्था, पर्वतीय क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी राजकीय व निजी अस्पतालों को योजना में शामिल करने, गोल्डन कार्ड के तहत उपचार की व्यवस्था दिने की पूरजोर मांग सरकार से की। पेशनर्स ने चेतावनी दी है यदि उनके हितों की अनदेखी की तो एकजुटता से आंदोलन किया जाएगा। यहां जनपद शाखा संरक्षक एनसी पाठक, सीएम भट्ट, सीपी कांडपाल, यूडी लखचौरा, भगवत सिंह, तुला सिंह, मोहन सिंह, कुंदन सिंह, गंगादत्त, कुबेर सिंह, राम सिंह, पीसी उपाध्याय, उर्वादत्त आदि मौजूद रहे।