पेंटिंग में शबाना, नृत्य में स्वाति, गायन में माधुरी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन शुक्रवार को भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे आजादी महोत्सव के अवसर पर गायन, भाषण, नृत्य व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवा भारत के युवा प्रभारी विजयपाल सिंह नेगी, भारत स्वाभिमान न्यास की योग शिक्षिका ऊषा असवाल, रजनी नेगी, आशा रावत, रजनी गुसांई, श्रीरामकृष्ण जदली, कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिक्षिका ऊषा असवाल ने स्वयं सेवियों को योग, प्रणायाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विजयपाल सिंह नेगी सहित योग शिक्षिओं ने स्वयं सेवियों को योग आसनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में शबाना परवीन, जैबी व नाजिया नूर, ऋषिका, नृत्य प्रतियोगिता में स्वाति, शीतल, गायन प्रतियोगिता में माधुरी प्रजापति, शीतल, भाषण प्रतियोगिता में ऋषिका, नाजिया नूर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेनू गौड़ ने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। इस आजादी को अपनी कर्तव्य परायणता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा से अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।