ड़ों में भी लोग पानी के लिए आंदोलित
बागेश्वर दो-दो नदियां होने के बाद भी जाड़ों में भी बागेश्वर जिले के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। तहसील मार्ग के आदर्श कलोनी में दो महीने से पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है। कभी तीन तो कभी चार दिन बाद लोगों को पानी मिल रहा है। पानी के लिए लोग हर हफ्ते डीएम तथा जल संस्थान कार्यालय पहुंच रहे हैं। वहीं कपकोट में दो दिन से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। आंदोलन तो लोग कर रहे हैं, लेकिन पानी के बजाए आश्वासन की घूंट पिलाई जा रही है। मालूम हो कि कपकोट मंडलखेत में सोमवार को जल संस्थान की पेयजल लाइन ध्वस्त हुई थी। उस दिन टंकी में स्टोर किया गया पानी बांटा गया। मंगलवार को दिनभर पानी की सप्लाई नहीं हुई। बुधवार को लोगों को पानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिला। आठ बजे तक लोग पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी की बूंद तक नहीं टपकी। जब पानी नहीं आया तो लोग बाल्टी व गेलन लेकर नदी तथा स्रोत की ओर चल पड़े। कोहरे की ठंड में लोग पानी जुटाते रहे। उन्होंने कहा कि विभाग ने मंगलवार की देर शाम पानी देने की बात की थी, लेकिन बुधवार को भी पानी नहीं आया। उन्होंने जल्द पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर जल संस्थान के जेई निरंजन हरड़िया ने बताया कि लाइन ठीक की जा रही है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इधर जिला मुख्यालय में तहसील मार्ग पर पानी का संकट बना हुआ है। आदर्श कलोनी, कफलखेत तथा मजियाखेत में पानी का संकट बना हुआ है। उन्होंने विभाग से कहा कि जिले में 14 से उत्तरायणी मेले का आयोजन हो रहा है। मेले के दौरान हर घर में मेहमानों की भीड़ रहती है। यदि पानी नहीं आया तो संकट और बढ़ेगा। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने कहा कि जहां अधिक संकट रहेगा वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई कराई जाएगी।