दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर के शिलान्यास पर भड़के लोग
रुद्रप्रयाग : दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज और केदारघाटी की जनता में आक्रोश है। स्थानीय जनता और तीर्थपुरोहितों ने ऊखीमठ में मुख्यमंत्री के शिलान्यास करने को लेकर जोरदार विरोध किया। उनके खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी देते हुए कि यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो केदारनाथ सहित पूरी केदारघाटी में जनता लामबंद होकर आंदोलन करेगी। शुक्रवार को ऊखीमठ में मुख्यमंत्री के दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण के शिलान्यास करने के फैसला का विरोध किया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण करवाया जाना धार्मिक परम्परा के साथ ही करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं के खिलाफ है। (एजेंसी)