पेयजल आपूर्ति न होने से भड़के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत श्रीकोट गंगानाली वार्ड नम्बर- 01 में भैरवनाथ मोहल्ले में पूर्ण रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि घरों में पानी न आने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र गैरोला ने बताया कि लम्बे समय से मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। कहा कि मोहल्ले के अधिकांश घरों में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो पाती है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। (एजेंसी)