लंबगांव में अतिक्रमण चिह्नित करने पर भड़के लोग
नई टिहरी। तहसील प्रशासन की ओर से लंबगांव बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित किए जाने का स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने विरोध किया है। व्यापारियों ने अतिक्रमण की जद में आए उनके भवनों व दुकानों के नियमितिकरण की मांग करते हुए इस बावत एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है। लेकिन अब उनके भवनों और प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। नगर पंचायत लंबगांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें लोगों से आगामी 15 मई तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है। तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण लेकर नोटिस जारी होने के बाद से ही स्थानीय लोगों व व्यापारियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष बना है। स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्घवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक की लंबगांव बचाव संघर्ष समिति का गठन किया। बैठक में पूर्व जिपंस देवी सिंह पंवार ने कहा कि 40 के दशक में स्थापित लंबगांव बाजार प्रतापनगर के मुख्य बाजारों में से है। आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर इसका विकास भी बढ़ता गया। जिसके बाद भवन स्वामियों की मांग पर वर्ष 2016 में तत्काल मुख्यमंत्री ने नियमितिकरण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार से मामले में निर्णय जनता के पक्ष में लेना चाहिए। बैठक में लोगों ने जबरन उनके भवनों को तोड़ने की कार्रवाई किए जाने पर आगामी 12 मई से लंबगांव मुख्य बाजार में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
देवी सिंह को बनाया समिति अध्यक्ष
लंबगांव बचाव संघर्ष समिति में देवी सिंह पंवार अध्यक्ष, रमेश रावत उपाध्यक्ष, त्रिलोक सिंह बिष्ट महासचिव, सौरभ रावत सह सचिव, चंद्रभान कोषाध्यक्ष, केशव रावत मीडिया प्रभारी व रोशनलाल सेमवाल, मुरारीलाल खंडवाल व सुमेर चंद को संरक्षक बनाया गया।