पंचायत भवन की बदहाली पर भड़के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कफल्ड के पंचायत भवन की खस्ताहाल स्थिति से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि पंचायत भवन जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है कई बार नए पंचायत भवन या उक्त भवन की मरम्मत कराए जाने की मांग कर दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे लोगों को बच्चों की सुरक्षा को चिंता सता रही है।
ग्राम प्रधान कफल्ड पार्वती देवी का कहना है कि इस पंचायत भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी इसी पंचायत भवन में संपन्न होते हैं। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठकों में नए पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव दिया जाता है लेकिन इन प्रस्तावों पर किसी भी स्तर से कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए नए पंचायत भवन का निर्माण कराए जाने तथा उक्त भवन के मरम्मतीकरण का कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग की है। (एजेंसी)