धुमाकोट में अंकिता हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने फूूंका सरकार का पुतला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धुमाकोट में सोमवार को लोगों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने शासन-प्रशासन का पुतला फूंककर तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली।
पौड़ी की बेटी अंकिता की हत्या से नाराज जनमानस का आक्रोश दूरस्थ क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। तहसील मुख्यालय धुमाकोट में क्षेत्र के लोगों ने इस हत्याकांड के सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन की लापरवाही और लेटलतीफी पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली। इस मौके पर शासन-प्रशासन का पुतला फूंका और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शनकारी मनीष सुंद्रियाल ने कहा कि पहाड़ की बेटियों के साथ इस तरह का अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस को दिया जाए और अपराधियों को कठोर सजा दी जाए। प्रदर्शन करने वालों में दीपक रावत, हरीश रावत, गोपाल रावत, पृथ्वीपाल पर्णवाल, बीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र, सतपाल सिंह, संतोष, सोहन राजा, संदीप, कृष्ण मोहन, सुमित्रा देवी, महिपाल सिंह, रविंद्र सिंह सहित आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्तियां भी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *