जनरल सर्जन को दूसरी जगह अटैच करने पर भड़के लोग
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन संयुक्त जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में जनरल सर्जन को अन्यंत्र अटैच किए जाने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है। चिकित्सालय में तैनात एक मात्र जनरल सर्जन कााषिकेश अटैचमेंट हो जाने के कारण पद रिक्त चल रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से चिकित्सालय में शीघ्र जनरल सर्जन की नियुक्ति करने की मांग की उठाई है। श्रीदेव सुमन चिकित्सालय में जनरल सर्जन के पद पर तैनात ड़ आकांक्षा जोशी केाषिकेश अटैचमेंट हो जाने के बाद से जनरल सर्जन की सेवा ठप हो गई है। सीएमएस ड़ अनिल नेगी ने बताया कि, जनरल सर्जन के अटैचमेंट के बाद अस्पताल में सर्जरी नहीं हो पा रही है। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर ने कहा कि, नरेंद्रनर चिकित्सालय में डक्टरों के अटैचमेंट की परंपरा के चलते विपरीत प्रभाव अस्पताल में पड़ रहा है, जिस कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अटैचमेंट र्केसिल करने अथवा ड़ आकांक्षा जोशी के सप्ताह में तीन दिन नरेंद्रनगर अस्पताल में सेवाएं देने की बात कही। रोष जताने वालों में प्रभात उनियाल, धूम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान मंगल सिंह नेगी, सुरेंद्र पुंडीर, उपेंद्र थपलियाल, सुरेंद्र नेगी, बलवीर कैन्तुरा आदि शामिल रहे।