डायलिसिस यूनिट सूचारू न होने पर भड़के लोग
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट सुचारु नहीं होने पर शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा काटा। डायलिसिस के मरीजों, छात्र नेताओं और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीजों को परेशान करने का आरोप लगाया। चिकित्सालय प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद छात्र और परिजन माने। शनिवार को अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने के कारण रोगियों को देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सभी प्रकार के उपकरण देने के बावजूद भी मरीजों को बेस चिकित्सालय में सुविधाएं नहीं मिल रही है। मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर जोशी, विभोर बहुगुणा, यशीश रावत ने कहा कि विगत डेढ़ माह से डायलिसिस यूनिट सूचारु नहीं होने से चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी से आने वाले मरीजों को भारी दामों में ऋषिकेश और देहरादून जाकर डायलिसिस करवाना पड़ रहा है। कहा कि बेस चिकित्सालय प्रशासन लगातार गुमराह करने का कोशिश कर रहा है। (एजेंसी)