पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होने से लोगों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में कोटेश्वर-सिल्काखाल पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति सुचारू न होने पर क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नए पंप व ट्रांसफार्मर लगाए जाने व जून से सितंबर माह तक के पानी के बिलों का माफ किए जाने की मांग की है। कहा यदि मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें एसडीएम व जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. प्रताप सिंह भंडारी ने कहा कि चौरास क्षेत्र में बारिश व गर्मियों के मौसम में पेयजल की भारी समस्या बनी रहती है। कहा आम जन की समस्याओं को जल संस्थान की ओर से दरकिनार किए जाने से लोगों को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। कहा विभाग इन समस्याओं का समाधान जान-बूझ कर नहीं करना चाहता है। कहा जब बिजली के नए ट्रांसफार्मर व पंप लगाए गए तब दो-तीन सालों तक ऐसी समस्या नहीं आई। उसके बाद इन्हीं को बारबार रिपेयर किया जा रहा है। जिससे समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो नए पंप व दो-दो नए ट्रांसफार्मर जो गोरसाली फिल्टर प्लांट पर व एक इंटेक पर लगता है समय रहते नहीं बदले गए तो चौरास की पेयजल समस्या दिन-प्रतिदिन ऐसी की बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए तत्काल उनकी मांगों पर अमल किया जाए। आक्रोश जताने वालों में योगेश्वर प्रसाद डिमरी, शिवचरण प्रसाद बहुगुणा, देवेंद्र दत्त थपलियाल, विक्रम सिंह, पूनम भट्ट, विमला गौरोला, अनुसूया देवी, निर्मला देवी, आरती पंवार, बीना चौहान आदि शामिल रहे। (एजेंसी)