अधीक्षक से चार्ज हटाने पर भड़के लोग
चमोली : संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, संरक्षक महेश डिमरी, बीएस मिंगवाल, विक्रम नेगी, एसएस बहुगुणा, पूर्व प्रधान जयदीप गैरोला, रविंद्र खंडूड़ी, दिनेश डिमरी, प्रकाश सेमवाल, एसपी थपलियाल, अरविंद मुशनी और गोपी डिमरी ने बताया कि संघर्ष समिति पूर्ण बेस अस्पताल की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं, दूसरी ओर विभाग यहां तैनात चिकित्सकों को अनावश्यक रूप से परेशान कर तबादले की बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक बेस अस्पताल सिमली के प्रभारी डॉ. साहिल को यथावत नहीं रखा जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। सीएमओ चमोली डॉ. अभिषेक गुप्ता ने संघर्ष समिति के सदस्यों से फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि डॉ. साहिल ही सिमली महिला बेस अस्पताल के प्रभारी रहेंगे। इस आश्वासन पर संघर्ष समिति के धरना समाप्त किया। (एजेंसी)