स्त्री रोग विशेषज्ञ के स्थानातंरण पर भड़के लोग
नई टिहरी। जिला चिकित्सालय बौराड़ी से स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का स्थानातंरण किये जाने पर नागरिक मंच से जुड़े लोगों ने रोष जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्त्री रोग विशेषज्ञ का स्थानातंरण शीघ्र निरस्त करने की मांग की है। जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का स्थानातंरण किये जाने पर नई टिहरी नागरिक मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त चिकित्सक का स्थानातंरण तत्काल निरस्त करने की मांग की है,ऐसे न करने पर मंच पदाधिकारियों ने विरोध करने की बात कही है। मंच अध्यक्ष ने कहा कि जिला चिकित्सालय में पहले ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी है, ऐसे में स्त्री रोग विशेषज्ञ का स्थानातंरण किया जाना मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करना है। कहा चिकित्सालय में एक मात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ थी,जिसका भी स्थानातंरण कर दिया गया है। मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने कहा कि बीते जून माह में पीपीपी मोड़ से जिला अस्पताल के हट जाने के बाद अस्पताल में चिकित्सकों के साथ अन्य कर्मचारियों की कमी बनी है, बावजूद शासन स्तर से जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों का स्थानातंरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में शहरी क्षेत्र के साथ दूर दराज ग्र्रामीण क्षेत्रों से मरीज आते है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण उन्हेंाषिकेश और देहरादून का रुख करना पड़ता है। मंच पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री से स्त्री रोग विशेषज्ञ का स्थानातंरण निरस्त करने के साथ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की अस्पताल में तैनाती की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंच संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, किशोरी लाल चमोली, चत्तर सिंह, त्रिलोक चंद रमोला, नरोत्तम जखमोला आदि उपस्थित थे।