पेयजल किल्लत से आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में लंबे समय से पानी की किल्लत होने से गुस्साए लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में धमककर आक्रोश जताया। इस दौरान लोगों ने कहा कि मोहल्ले 300 से अधिक परिवार रहते हैं। जिन्हें विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं कराई जा रही है। कहा पूरे श्रीकोट में पेयजल आपूर्ति चरमराने से लोग परेशान हैं।
गुरुवार को जल संस्थान कार्यालय में पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में बिछाई गई वर्षों पुरानी पाइप लाइन जीर्ण-शीर्ण हो गई। इसे बदले जाने की मांग भी कई बार कर दी गई है। लेकिन विभाग के अधिकारी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण लोगों के सामने पेयजल की दिक्कतें हो रही हैं। विभाग में जिम्मेदार अधिकारी के मौजूदगी न होने पर भी लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत ने कहा कि वह पौड़ी में बैठक के लिए गए थे। कहा दूरभाष पर लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया है। जिसका समाधान करा दिया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में व्यापार संगठन श्रीकोट के सचिव त्रिभुवन सिंह राणा, पूर्व सैनिक सेना कल्याण समिति के अध्यक्ष दर्शन भंडारी, दीपक रौथाण, उमिर्ला देवी, अनुराग गैरोला, शिशुपाल रावत, राजकिशोर सिंह, उम्मेद सिंह, दीनदयाल, रामप्रसाद, आशीष, कुलदीप रौथाण, पंचम बुटोला, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)