बरसात में लोगों को नहीं मिला रहा साफ पानी, नल से निकला मरा सांप
रुद्रप्रयाग : बरसात में मुख्यालय में लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। पुनाड़ गदेरे के उफान पर आते ही नलों से भी गंदे पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है। जबकि एक जगह तो नल से मरा सांप ही निकल गया। लोग बीते कई वर्षों से साफ पानी की मांग कर रहे हैं किंतु स्रोत पर हाल ही में बनाया गया फिल्टर प्लांट भी शुद्ध पानी देने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों में रोष है। नगर में भारी बारिश के चलते जैसे ही पुनाड़ गदेरे का जल स्तर बढ़ रहा है तो नलों से भी मिट्टी और गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। हालांकि गदेरे का स्वरूप देखते ही जल संस्थान पानी की आपूर्ति बंद कर दे रहा है किंतु फिर भी नलों से गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। बीते दिन पुनाड़ गांव निवासी हरीश सेमवाल ने आरोप लगाया कि उनके नल से मरा सांप निकला। जबकि नगर में कई जगहों पर गंदा पानी आने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इधर, डॉक्टर मानते हैं कि बरसात के दो महीने हर व्यक्ति को उबाल कर ही पानी पीना चाहिए। जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉ.संजय तिवारी ने कहा कि बरसात में अनेक तरह की बीमारी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पानी उबाल कर पीने से बीमारियों से बचा जा सकता है। जल संस्थान ईई अनीस पिल्लई का ने बताया कि जल संस्थान पानी में नियमित क्लोरीन डाल रही है जबकि गंदे पानी की आपूर्ति न हो, इसके लिए विभागीय सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। फिल्टर प्लांट से ही पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। (एजेंसी)