लोगों को नहीं मिल रही खतौनी की नकल, जरूरी काम लटके

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील पौड़ी में स्थित खाता खतौनी केंद्र से लोगों को खतौनी की नकल नहीं मिल पा रही है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूर दरराज क्षेत्र से खतौनी की नकल लेने के लिए तहसील पहुंच रहे है, लेकिन खाता खतौनी की नकल न मिलने की वजह से उनके जरूरी काम नहीं हो पा रहे है। स्थानीय शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द ही समस्या के निराकरण की मांग की है।
बीते 2 अक्तूबर को प्रदेश में हुए साइबर अटैक के बाद से इस केंद्र से लोगों को खतौनी नहीं मिल पा रही है। तहसील पहुंचने वाले लोगों को बिना खतौनी की नकल लिए ही मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मोहित सिंह, आशीष रावत, आयुष भंडारी ने बताया कि पौड़ी तहसील में बीते 2 अक्तूबर से खतौनी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लंबा सफर तय करने के बाद खतौनी की नकल लेने के लिए आ रहे ग्रामीण मायूस होकर लौटने को मजबूर है। इधर, एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट ने बताया कि प्रदेश में हुई साइबर अटैक के बाद से पौड़ी तहसील से खतौनी की नकल नहीं मिल पा रही है। लोग सीएससी से खतौनी की नकल ले सकते हैं। लोगों को तहसील के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिए ग्राम प्रहरियों और पटवारियों के माध्यम से लोगों को सूचना भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *